जौनपुर।असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर योगेश का चयन होने से क्षेत्र में हर्ष

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर योगेश का चयन होने से क्षेत्र में हर्ष
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर ।क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव स्थित भवनाथपुर गांव निवासी डॉ.योगेश कुमार का चयन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने से क्षेत्र के लोगो ने हर्ष व्यक्त किया। योगेश ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में डॉ. दयाशंकर पांडेय की देखरेख में पीएचडी पूरा किया है।
योगेश के पिता हरीनाथ प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं तथा माता संतारा देवी एक कुशल गृहणी हैं। योगेश ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय माता- पिता एवं गुरुओं को दिया ।
योगेश के इस उपलब्धि पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह,मो. असलम, मो. सलीम,विनय वर्मा, प्रेम प्रकाश, प्रवक्ता अशोक कुमार, संतोष चौहान, प्रेम प्रकाश यादव , चंदन सेठ,सुशील मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा,संदीप कुमार ,कुलदीप कुमार आदि लोगों ने बधाई दिया।