जौनपुर।आग लगने से गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख
आग लगने से गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख
जौनपुर खुटहन- थाना क्षेत्र के भिवरहा खुर्द गांव निवासीगण इंद्रजीत, रामचेत पुत्रगण गजाधर वर्मा तथा जनकधारी ने थाना अध्यक्ष को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि 29 मार्च को गांव के ही मनोज वर्मा पुत्र दूधनाथ वर्मा व रमाकांत वर्मा पुत्र रामचरित्र, रजनीकांत पुत्र रमाकांत वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, सुरेंद्र वर्मा पुत्र राजमणि वर्मा व चंदन पुत्र त्रिभुवन वर्मा से दीवार बनाने को लेकर विवाद हो रहा था।
आरोप है कि रमाकांत वर्मा के लोगों द्वारा मनोज वर्मा के छप्पर में आग लगा दी गई ।
मनोज वर्मा के छप्पर में आग लगने के कारण शिकायतकर्ता लोगों के छप्पर में भी आग लग गई जिससे प्रत्येक लोगों का लगभग एक लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने गांव के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। शिकायत कर्ताओं ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।