जौनपुर।आप पार्टी के फायर ब्रांड नेता संजय सिंह का आगमन
आप पार्टी के फायर ब्रांड नेता संजय सिंह का आगमन
बदलापुर ।मिशन यूपी में जुटी आम आदमी पार्टी झाड़ू लेकर अब यूपी आ गयी है। 23फरवरी दिन बुधवार को 11बजे आप पार्टी के फायर ब्रांड नेता राज्य सभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का आगमन बदलापुर विधान सभा में होगा।
माननीय सांसद संजय सिंह यूपी चुनाव के मद्देनजर बदलापुर-महराजगंज रोड स्थित कड़ेरे पुर कृष्णाडेयरी के समीप मैदान में प्रत्याशी राहुल शर्मा के पक्ष में एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करेंगे।
बताते चलें कि यूपी चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक रैलियों जनसभाओं केजरिये अपने प्रत्याशी के पक्ष में जन समर्थन जुटाने में जुटे है ।वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल को जिताने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरी वाल भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।
जिसको लेकर आप पार्टी के फायरब्रांड नेता उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह बदलापुर विधान सभा क्षेत्र के कड़ेरेपुर उमरी मोड़ पर प्रत्याशी राहुलशर्मा को जीत दिलाने के लिए जनसभा का सम्बोधन करेंगे,अब देखना यह है कि बदलापुर विधान सभा में केजरीवाल की झाड़ू किस हद तक प्रत्यासी राहुल शर्मा के जीत की राह आसान करेगी।