जौनपुर।आरबीएस की टीम जलालपुर को सीएचसी अधीक्षक ने किया संम्मानित

जौनपुर।आरबीएस की टीम जलालपुर को सीएचसी अधीक्षक ने किया संम्मानित
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — ब्लाक अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में आरबीएस की टीम को फील्ड वर्क कायाकल्प व कोरोना काल के कार्य को लेकर संम्मानित किया गया।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आलोक कुमार सिंह के द्वारा आरबीएस की टीम के डॉक्टर रंजना राय,डॉक्टर हेमंत यादव,डॉक्टर अजित कुमार,डॉक्टर नंदनी ,आप्टम दिनेश सिंह,रीना भाष्कर, नेहा राय,रीमा देवी को प्रशस्ती पत्र, गोल्ड मेडल व पुरष्कार वितरित किया गया।
अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत ब्लाक के सभी विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने का कार्य करने वाली डेडिकेटेड आरबीएस के टीम को संम्मानित किया गया है ।
जो पिछले कोविड व कायाकल्प में बढ़चढ़कर सहयोग किया था।
इस अवसर पर डाक्टर क्षितिज पाठक, बीपीएम आशुतोष सिंह,राकेश चौबे,मयंक मिश्रा ,प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।