जौनपुर।आर०डी०एस नर्सिंग एवं फार्मेसी कालेज में किया गया पौधरोपण

आर०डी०एस नर्सिंग एवं फार्मेसी कालेज में किया गया पौधरोपण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के आरडीएस नर्सिंग एवं फार्मेसी कालेज कुसांव भाऊपुर में शनिवार को पौधरोपण के महाअभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के हाथों पौधरोपण किया गया। इस वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में बरगद, जामुन, पाकड़, कंन्जी,छितवन, आंवला आदि का पौधा लगाया गया । इस अवसर पर डा बी के गौतम संस्थापक श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी जौनपुर उत्तर प्रदेश , चन्द्रशेखर चौधरी, अमित कुमार, सुरेश राम, कौशल पाण्डेय, गोविंद कुमार, सुरेश मौर्या , एवं नर्सिंग कालेज के प्रधानाचार्य रविकेश शाक्य, एवं फार्मेसी के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश मौर्य, प्रवक्ता कौशल यादव,योगेश्वर शर्मा योगी जी, अरविंद सिंह, अवधेश राजभर , लालबहादुर यादव,डा वी के दुबे, अतुल मिश्रा, अभिषेक, बलिष्टर,अजय सिंह, एवं आरडीएस नर्सिंग एवं फार्मेसी कालेज के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|