जौनपुर।उप जिलाधिकारी का पैथोलॉजी सेंटर पर छापा, कराया बंद साथ ही चेतावनी दी यदि अब दोबारा शिकायत मिली तो पूरी बिल्डिंग को सीज कर दिया जाएगा

जौनपुर।उप जिलाधिकारी का पैथोलॉजी सेंटर पर छापा, कराया बंद साथ ही चेतावनी दी यदि अब दोबारा शिकायत मिली तो पूरी बिल्डिंग को सीज कर दिया जाएगा
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के ठीक सामने शक्ति पैथोलॉजी में अनाधिकृत रूप से प्रसव कराए जाने मामले को आज दोपहर मे एसडीएम ने छापेमारी कर बंद करा दिया है।साथ ही चेतावनी दी यदि अब दोबारा शिकायत मिली तो पूरी बिल्डिंग को सीज कर दिया जाएगा।
पैथालॉजी सेंटर की आड़ मे प्रसव कराने और संचालक द्वारा जबरिया बीस हजार रूपये पीड़ित से वसूले जाने की शिकायत पर सोमवार को दोपहर मे एसडीएम राजेश चौरसिया पुलिस फोर्स के साथ शक्ति पैथालॉजी सेंटर पर छापा मारा ।
छापा पड़ते ही कर्मचारी पीछे के रास्ते से फरार हो गये।एसडीएम व चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार पैथोलॉजी सेंटर में पहुंचकर संचालक विजेंद्र सिंह से सभी दस्तावेजों को मंगाया।
एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया ने दस्तावेजों का अवलोकन किया तो जांच मे आयुर्वेद चिकित्सा प्रमाण पत्र पर अस्पताल चलाया जा रहा था।मरीजों को भर्ती करके इलाज कराये जाने के प्रमाण मिले। पैथोलॉजी सेंटर के बेसमेंट में ऑपरेशन थिएटर चल रहा था।
मरीजों को भर्ती करने के लिए कई बेड मौजूद मिले।जिस पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने संचालक विजेन्द्र सिंह को जमकर डांट पिलाई और सख्त हिदायत देते हुए तत्काल पैथोलॉजी सेंटर बंद करने का आदेश दिया।
साथ ही साथ सख्त चेतावनी भी दी यदि पैथालॉजी सेन्टर दोबारा खुला हुआ मिला तो पूरी बिल्डिंग को सीज कर दिया जाएगा।
इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि संचालक उसी बिल्डिंग मे रहता है इस लिए सीज नही किया गया है यदि पैथालॉजी सेंटर दोबारा खुला मिला या किसी तरह के मरीज भर्ती किये जाने की सूचना मिली तो तो पूरी बिल्डिंग को ही सीज किया जाएगा।