जौनपुर।उड़न दस्ते की टीम चेकिंग में पकड़े 2लाख 62 हजार
उड़न दस्ते की टीम चेकिंग में पकड़े 2लाख 62 हजार
रिपोर्ट दीपक शुक्ला
बरसठी, (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ेरी में चेकिंग के दौरान शनिवार को उड़न दस्ते की टीम ने एक बाईक से दो लाख 62 हजार रुपये से अधिक की धनराशि पकड़ी है। बाद में पुलिस ने कागजात दिखाने पर पुलिस आवश्यक कारवाई करके रुपये पकड़े गए व्यक्ति को सुपुर्दगी में दे दिया। बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने बताया की
बड़ेरी में उड़न दस्ते की टीम मजिस्ट्रेट डॉ संजय सिंह उपनिरीक्षक संजय यादव हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव हेड कांस्टेबल स्वामीनाथ प्रसाद की टीम चेकिंग कर रही थी। उसी समय मछलीशहर की तरफ से आ रही बाईक यूपी 62 बी एस 0091 को रोका और उसमें पास दो लाख 62 हजार सात सौ बीस रुपये मिले।
चालक भूपेश जायसवाल से पूछताछ किया गया। पूछताछ में चालक भूपेश द्वारा कागजात दिखाया गया जो शराब के दुकान की बिक्री का रुपया था और बैंक में जमा करने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आवश्यक कारवाई करके पकड़े गए धनराशि को चालक भूपेश की सुपुर्दगी में दे दिया।