जौनपुर।एक ही नम्बर की दो बोलोरो गाड़ी के मामले में दो गिरफ्तार, दो फरार
एक ही नम्बर की दो बोलोरो गाड़ी के मामले में दो गिरफ्तार, दो फरार।
बरसठी, जौनपुर। थाना पुलिस सोमवार को एक ही नम्बर की दो बोलोरो गाड़ी सहित दो व्यक्ति को पकड़कर जेल भेजा है। जबकि घटना में लिप्त दो व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
पुलिस रविवार की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान एक ही नंबर यूपी 62 क्यू 5671दो गाड़ी को पकड़ा। यह देखकर पुलिस दंग रह गई और थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ में दो अन्य साथी घटना में लिप्त मिले।
पुलिस आरोपित अफजल निवासी जमालापुर थाना रामपुर,अरविन्द गौतम उर्फ पप्पू पठखौली बरसठी, को जेल भेज दिया। जबकि अनिल सिंह जवंशीपुर और अंकित शुक्ल पठखौली बरसठी की तलाश शुरू कर दिया है।सभी पर 419,420,467,468 का मुकदमा दर्ज है।
थाना अध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा की सराहना आज पूरे क्षेत्र में की जा रही है कि इस प्रकार से अगर चोरों पर निगरानी रखी जाएगी तो जरूर चोरी की घटना एक कम हो जाएंगी वही गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा, उपनिरीक्षक धर्म देव प्रसाद, हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव, कांस्टेबल अंकित राय, कॉन्स्टेबल चंचल यादव, कॉन्स्टेबल पीयूष यादव, कॉन्स्टेबल दुर्गेश गोड ने मामले का संज्ञान लेते हुए चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।