जौनपुर।कुटीर पीजी कालेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली का आयोजन
कुटीर पीजी कालेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — शासन के निर्देशानुसार कुटीर पीजी कालेज चक्के में महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स तीनों इकाइयों के तत्वाधान में छात्रों द्वारा आयोजित “सड़क सुरक्षा सप्ताह” रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक।
रैली के माध्यम से छात्रों ने क्षेत्र के नागरिकों को सड़क एवं यातायात से सम्बंधित सावधानियों के बारे में जागरूक करते हुए महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ चित्रसेन गुप्ता, रेंजर प्रभारी डॉ पूनम सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ अनुज शुक्ल, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ संजय यादव की उपस्थिति में छात्र- छात्राओं ने स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया
तथा उन्हें रोड पर चलते वक्त यातायात के नियमों का पालन करने को कहा। वही अपने आस-पड़ोस के लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी अपील किया।
रैली के दौरान विना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के महत्व को बताते हुए तथा चार पहिया वाहनों को चलाते हुए सीट बेल्ट का उपयोग करने की जानकारी भी दिया ।