जौनपुर।कुटीर पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर का पांचवां दिन
कुटीर पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर का पांचवां दिन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- कुटीर पीजी कॉलेज चक्के मे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रमेश चंद्र यादव ने उद्बोधन में कहा कि छात्र अपने जीवन में हर कार्य अनुशासन एवं सामंजस्य बैठाकर करें तो सफलता पग-पग मिलेगी ।
हेल्पलाइन नंबर 1930 ऑनलाइन साइबर क्राइम ठगी एवं सड़क सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090 महिला सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
विशिष्ट अतिथि संगीता मिश्र अध्यक्ष त्रिवेणी वेलफेयर एंड चैरिटेबल फाउंडेशन वाराणसी ने शिविरार्थी मे प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं को बताया कि जीवन में आगे बढ़ना है तो बहनों को चुप्पी तोड़नी होगी क्योकि संकोच ही जीवन की ऐसी बाधा है जिससे हम सभी की वृद्धि रुक जाती है।
सभी छात्रों को मासिक धर्म में होने वाली बीमारियों एवं बचाव के बारे में जागरूक किया और छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किया ।
आभार ज्ञापन डॉ एनपी मिश्र ने किया।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी सत्येंद्र पटेल , कार्यक्रम अधिकारी श्रीनिवास तिवारी, डॉ संजय यादव ,पंकज भूषण मिश्र , कृष्ण कुमार मिश्रा ,अखिलेश मिश्र मुन्ना एवं एनजीओ के तमाम सदस्यगण मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन छात्रा शुभम यादव ने किया।