जौनपुर।खेल में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही मोदी-योगी सरकार- रमेश सिंह

जौनपुर।खेल में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही मोदी-योगी सरकार- रमेश सिंह

जौनपुर सुईथाकला- विकासखंड क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद खुली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने फीता काटकर किया। विधायक ने खेल के क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए मोदी- योगी सरकार द्वारा उठाए जा रहे सार्थक कदम की तारीफ की।उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं के अंदर खेल के क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य करने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रतिभा में निखार के लिए खेल का मैदान अति आवश्यक होता है।प्रतिभा के बावजूद संसाधनों के अभाव के कारण योग्यताएं दब जाती हैं जबकि उनमें निखार लाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध और दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि विकासखंड क्षेत्र के गैरवाह गांव में पूरे पूर्वांचल की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एकैडमी स्थापित होगी।विधायक ने कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह द्वारा युवाओं के चौमुखी विकास के लिए आयोजित खेलकूद की प्रतियोगिता का आयोजन करने के नेक कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी ‘गुरुजी’ ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक विकास तो होता ही है लेकिन शारीरिक विकास के साथ-साथ हमारा मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में सफलता तभी मिलती है जब हमारा मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है ।इसके लिए खेलकूद में प्रतिभाग करना अति आवश्यक है। विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के नेतृत्व और विकास के ऊंचे दृष्टिकोण की जमकर तारीफ की। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर नवयुवक खेलकूद में रूचि ले रहे हैं इसके पीछे उनके अभिभावक जागरूक हैं।

मुख्य आयोजक प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों,पधारे हुए गणमान्य नागरिकों और आयोजन में सहयोग करने वाले सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में सफल नव युवकों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया । 100 मीटर दौड़ में अंशुल सिंह, अभिषेक तिवारी ,बृजेश सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ।800 मीटर दौड़ में दुर्गेश वर्मा, अवनीश और अंकुर यादव ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में हर्ष सिंह ,शिवम वर्मा व मनोज यादव को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कम्मरपुर की टीम विजयी रही। कबड्डी में कशियापुर की टीम विजय हुई। दोनों विजेता टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। लंबी कूद में अभिराज तिवारी ,आशीष एवं राजा यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रा. वि.द.अधिकारी विकास वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ला, रामसकल वर्मा प्रधान सारी जहांगीर पट्टी, देवनाथ सिंह( राधे सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक),अमर बहादुर सिंह, मनोज यादव प्रधान,दिनेश जायसवाल प्रधान,पिंटू सिंह प्रधान प्रतिनिधि दुमदुमा सहित क्षेत्र के अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update