जौनपुर।गांधीवादी सिद्धांत वाले समाजसेवी जज सिंह अन्ना का 251 मालाओं और हजारों तालियों से स्वागत
जौनपुर।गांधीवादी सिद्धांत वाले समाजसेवी जज सिंह अन्ना का 251 मालाओं और हजारों तालियों से स्वागत, स्वागत के लिए उमड़े क्षेत्र के दिग्गज और महिला पुरुष
रिपोर्ट-अजय कुमार सैनी
अद्भुत नजारा उस समय देखने को मिला जब क्षेत्र की जनता और बड़े-बड़े दिग्गज समाजसेवी जज सिंह अन्ना को दिल से, अंतर्मन की गहराइयों, से स्वागत करने के लिए 251मालाओं और हजारों तालियों के साथ स्वागत कर रहे थे
समय था दुर्गा पूजा का अष्टमी का दिन ग्राम सभा सहरमा में 3 करोड़ की लागत से बने राधाकृष्ण मंदिर के बगल में नवदुर्गा पूजा समिति जो विश्व हिंदू परिषद की तरफ से किया जाता है
मुख्य अतिथि के रूप में जज सिंह अन्ना को आमंत्रित किए थे और जैसे ही अन्ना पहुंचते हैं स्वागत करने वालों की भरमार लग गई तालियां पीटते पीटते खुशियां चरम पर पहुंच गई
ऐसा आशीर्वाद दुर्लभ व्यक्ति ही पातें हैं अन्ना ने इन सब का श्रेय माता रानी को दिया और सभी जनता का अभिवादन करते हुए चरण स्पर्श और प्रणाम किया
और कहा कि तन मन धन न्योछावर कर गांधी जी ने अफ्रीका को आजाद करा दिया था
और भारत के राष्ट्रपिता कहलाए उसी तरह अन्ना भी अपना रास्ता चुन कर देश सेवा कर रहे हैं सभी देवी भक्तों से अपील की
कि मानवता ही सबसे बड़ा गुण है आपसी लड़ाई आपसी झगड़े भेदभाव कम करके हिंदू धर्म का पालन करें और हिंदू संस्कृत को जगाए रखें सब खुशहाल रहेगें