जौनपुर।चौकी इंचार्ज के सामने सीडीपीओ को मारा थप्पड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने सीडीपीओ पर पैसा लेने का लगाया आरोप

जौनपुर।चौकी इंचार्ज के सामने सीडीपीओ को मारा थप्पड़,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने सीडीपीओ पर पैसा लेने का लगाया आरोप
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
मुफ्तीगंज।गुरुवार की दोपहर स्थानीय ब्लाक परिसर में स्थित सीडीपीओ कार्यालय में बाल पुष्टाहार वितरण को लेकर प्रभारी सीडीपीओ रीता सिंह और ब्लाक के कुंडी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गिरीश कुमारी के बीच पुष्टाहार लेने में झड़प हो गई।
यह भी देखे-https://youtu.be/nMBKXZyliD4
आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने आरोप लगाया की प्रभारी सीडीपीओ हमारा पुष्टाहार नही दे रही थी । जिसके सम्बन्ध में पूछने पर प्रभारी सीडीपीओ के साथ आए युवक राहुल सिंह ने हमको धक्का देकर गिरा दिया ।
जिसका विरोध करने पर लोगों ने मिलकर हमको और हमारे पुत्र को मारा पीटा । जिसकी जानकारी होने पर मेरे दूसरे बेटे ने मौके पर पहुंच जानकारी मांगी तो उसके साथ भी दुर्ब्यवहार किया गया तब मेरा पुत्र भी सी डी पी ओ को धक्का दे दिया।
सी डी पी ओ द्वारा हर महीने डेढ़ से दो हजार रुपया लिया जाता है इस महीने में पैसा न देने की वजह से मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया ।
गौरतलब हो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अपने पुत्र के द्वारा सीडीपीओ को धक्का देने की बात स्वीकार रही है जबकि उनके पुत्र द्वारा चौकी इंचार्ज के सामने थप्पड़ मारने का विडियो वायरल हो रहा है।
सुधीर राय ने भी अधिकारियों से मांग किया है कि मेरे ऊपर तो कार्यवाही की जा रही है तो कमीशन खोर सीडीपीओ के विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए उसे बर्खास्त करने की आवश्यकता है । जिससे आज की हुई घटना का पुनरावृत्ति न हो सके ।
चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज एस पी पांडेय का कहना है की दोनो लोगो में पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर आज विवाद हुआ है आरोपी युवक सुधीर राय को गिरफ्तार कर केराकत कोतवाली में भेज दिया गया है।और सीडीपीओ के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है ।
क्षेत्र में चर्चाएं खास है जब चौकी इंचार्ज के सामने ही थप्पणबाजी हो रही है । तो ऐसी स्थिति में जनता अपने को कैसे सुरक्षित समझे । चौकी इंचार्ज भी इंचार्जी के लायक नहीं रहे ।