जौनपुर।जलालपुर अन्ट्राटेक सिमेंट की तरफ से हुई बैठक

अन्ट्राटेक सिमेंट की तरफ से हुई बैठक
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर — क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित मंजूला इण्टरप्राईजेज इजरी के प्राँगण में गुरुवार को अल्ट्राटेक सिमेंट के सिविल इन्जीनियर शिवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सभी राजगीरों की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन मंजूला इण्टरप्राईजेज के मालिक राघवेन्द्र सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में मकान निर्माण के लिए प्रयोग किए जाने वाले सिमेंट अल्ट्राटेक के बारे में पूरी जानकारी देते हुए सिविल इन्जीनियर ने बताया कि कैसे सिमेंट का इस्तेमाल करें ।
जिससे दिवाल में मजबूती हो । और सिलेन की समस्या से निजात मिल सके । उन्होंने बताया कि यदि सही तरीके से सिमेंट का इस्तेमाल आपलोग करेंगें । तो कभी भी कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा ।इस बैठक में अवनीश सिंह , अरविन्द प्रजापति, मनोज , अमलेश , शलीम अंसारी , नन्हकू यादव ,शिवम सिंह आदि सैकडों लोग मौजूद रहे ।