जौनपुर।जलालपुर आशनाई के चक्कर में महिला का सर काटकर हुई हत्या

आशनाई के चक्कर में महिला का सर काटकर हुई हत्या
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जौनपुर।जलालपुर-क्षेत्र के ककोरी गांव में गुरुवार को नहर के किनारे खेत में एक 25 वर्षीय महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते है कि जुवंती 25वर्ष पुत्री नुदाउरांव निवासी टंगराटोली जहानाबाद थाना बेड़ो जिला रांची झारखंड ककोरी गांव में रामधनी पटेल के ईट भठ्ठे पर काम करती थी।
जुवन्ती की बहन सुमरी पत्नी चुरू निवासी रांची ने बताया की मेरी बहन मंगलवार की रात फोन पर बात करते हुए कही चली गई। हम लोग समझे कही रिस्तेदार के यहां गयी होगी ।जब बुधवार को भी नहीं आई तो ढूढने लगे ।काफी खोजबीन किया लेकिन उसका पता नही चला। जब गुरुवार को सुबह नहर किनारे महिला की लाश मिलने की सूचना मिली तो जाकर देखा तो वह मेरी बहन की लाश थी।
उसने बताया की काफी दिनों से मनीष लोहार निवासी रांची और मेरी बहन के बीच मोहब्बत चल रहा था। मनीष भी इसी भठ्ठे पर काम करता था।जो भठ्ठे से फरार है।मृतका की बहन सुमरी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।