जौनपुर।जलालपुर ग्राम प्रधानों के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट के इंजीनियर ने किया मिटींग

जौनपुर।जलालपुर ग्राम प्रधानों के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट के इंजीनियर ने किया मिटींग
मनोज कुमार सिंह जलालपुर ।क्षेत्र के जौनपुर वाराणसी नेशनल हाईवे पर स्थित खुशी ढाबा एन्ड रेस्टोरेंट पर सोमवार की शाम को मंजूला इन्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ अल्ट्राटेक के इंजीनियर रमन पाण्डेय व शिवेंद्र तिवारी ने मिटींग किया ।
मिटींग में इंजीनियर ने कम्पनी के सभी खुबियों के विषय में विस्तार से जानकारी दिए ।
और प्रधानों से अल्ट्राटेक सीमेंट का प्रयोग करके उसकी सच्चाई को जानने के लिए और अपने साथ जुड़ने के लिए निवेदन किया ।और यह भी बताया कि हमारी कम्पनी अल्ट्राटेक सिमेंट के साथ साथ अब विल्डिंग सम्बंधित प्रोडक्ट जैसे 2डी व 3डी नक्सा , वीआर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा अन्य सुविधा भी दे रही है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता, मख्खन यादव , संदीप सिंह , ज्ञानू सिंह , बहादुर यादव, सुजित सिंह, प्रिंस सिंह , भईयालाल सरोज , शिवम सिंह , अजित यादव, अवनीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।