जौनपुर।जलालपुर जंगी पीजी कॉलेज में हुआ 17 वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन
जंगी पीजी कॉलेज में हुआ 17 वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर— क्षेत्र के जंगी पीजी कॉलेज असबरनपुर जौनपुर का 17 वां वार्षिक उत्सव एवं जंगी शैक्षिक प्रतिभा खोज का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध नाथ पाल पूर्व जिला अध्यक्ष सपा तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आर. एन. खरवार रसायन विभागाध्यक्ष बीएचयू वाराणसी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अवधेश नारायण मिश्र पूर्व प्राचार्य बयालसी महाविद्यालय जलालपुर ने किया।
मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप मनोयोग से पढ़ेंगे तो कोई ताकत ऐसी नहीं है जो आपको जॉब मिलने से रोक सके। बच्चे ही किसी भी देश के भविष्य होते हैं अतः बच्चों के शिक्षा की नींव को मजबूत करने से उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है ।
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जो कार्यक्रम में मौजूद सभी जन मानस को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रेम प्रकाश यादव ने प्रस्तुत किया। जंगी शैक्षिक प्रतिभा खोज के दौरान पाँच विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत पूर्व सांसद मछलीशहर तूफानी सरोज ने किया तथा आभार ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य मीता राम पाल ने किया।
इस अवसर पर मुन्नी देवी, प्रिंस कुमार, प्रिया सरोज, सुरेन्द्र यादव , धनशीला यादव , सुरेश यादव, दिनेश कुमार ,अर्चना यादव, अंशुमान , प्रतिभा,निलम के अलावा विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकगण , कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। मंच का संचालन सबिता यादव , दिनेश कुमार यादव तथा धर्मसेन सरोज ने किया ।