जौनपुर।जलालपुर जनहित महाविद्यालय के पास हत्या करने वाले 3 अभियुक्त मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार 

जौनपुर।जलालपुर जनहित महाविद्यालय के पास हत्या करने वाले 3 अभियुक्त मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर — अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह तलाश वांछित अभियुक्त देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में जलालपुर चौराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0सं0- 208/22 धारा 147/302/201/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण दो मोटर साइकिल से प्रत्येक मोटर साइकिल पर तीन-तीन व्यक्ति सवार होकर जौनपुर से वाराणसी की तरफ हाइवे रोड से जाने वाले है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष क्षेत्र मे रात्रि गश्त मे मामूर सेकेन्ड मोबाइल उ0नि0 रामनिवास को जरिये दूरभाष जलालपुर चौराहे पर पहुचने के लिए कहा।और थानाध्यक्ष मय हमराह मय सरकारी वाहन व मय मुखबिर के जलालपुर चौराहे पर पहुँच गये । कुछ क्षण बाद सेकेन्ड मोबाइल मौजूद पुलिस बल को मकसद गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए दुकान की आड़ मे छिपकर उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो का आने का इन्तजार करने लगे । कुछ देर बाद दो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो को आते देखकर मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि यही दोनो मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति है जो जनहित महाविद्यालय जलालपुर के पीछे हत्या किये थे । इतनी बात कहकर मुखबिर मौके से हट-बढ गया दोनो मोटर साइकिल के करीब आने पर हम पुलिस वाले एकाएक आ रही मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियो को टोकते हुए रुकने का इशारा किया तो भागने का प्रयास करने लगे । तभी मौजूद पुलिस बल ने घेरकर पकड़ लिया । तथा पीछे आ रही मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो मे हम पुलिस वालो को एकाएक देखकर अपनी मोटर साइकिल पीछे मोड़कर जौनपुर की तरफ भागने लगे कि कुछ पुलिस वाले भागने वाले मोटर साइकिल को दौड़ाये लेकिन वो भागने मे सफल रहे । पकड़े गए तीनो व्यक्तियो से भागने का कारण पूछा गया तो दिनेश बिन्द ने बताया कि साहब मैने मुकेश बिन्द की हत्या किया था । जिसके गिरफ्तारी के डर से बनारस भाग रहे थे । पुलिस ने उनकी निशान देही पर हत्या में प्रयोग किये गये लोहे की छड को बरामद कर अभियुक्तगणो को जेल भेज दिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण में
1-दिनेश बिन्द पुत्र जगत प्रसाद बिन्द ग्राम बसीपुर थाना-सरायख्वाजा जनपद-जौनपुर।
2- लकी बिन्द पुत्र अक्षयलाल बिन्द निवासी वसीरपुर थाना-सराख्वाजा जनपद- जौनपुर।
3-अरविन्द बिन्द पुत्र कालीचरण बिन्द निवासी बसीरपुर थाना-सरायख्वाजा जनपद-जौनपुर।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम में 1. एसओ जितेन्द्र बहादुर सिंह
2.व0उ0नि0 रामनिवास,उ0नि0 रामविलास ,हे0का0 विनोद मिश्रा, हे0का0 मानस तिवारी, का0 आनन्द सिह, का0 सुनील यादव,का0 महेन्द्र यादव,का0 न्यायधीश वर्मा,का0 दीपक मौर्या,का0 भुवर सिह यादव रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update