जौनपुर।जलालपुर त्रिलोचन शराब ठीके के पास शाली के सादी में आये युवक की सिर कूचकर हत्या ! परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर।जलालपुर त्रिलोचन शराब ठीके के पास युवक की सिर कूचकर हत्या ! परिजनों में मचा कोहराम

जलालपुर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार से पांच सौ मीटर दूर शराब ठेके के पास शुक्रवार की रात करीब दस बजे अपनी साली की शादी समारोह में सम्मिलित होने आए एक युवक की देर रात सिर कूचकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात बारह बजे शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया।

मृतक के बड़े भाई भवानी शंकर सिंह निवासी पचपटिया थाना चौरी जनपद भदोही ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि हमारा भाई गिरजा शंकर सिंह अपने शाली के वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए त्रिलोचन महादेव मंदिर पर आए थे। शाली की शादी योगेश सिंह पुत्र महेंद्र सिंह उर्फ कल्लू निवासी ओईना थाना जलालपुर के साथ होनी तय थी।

विवाह समारोह त्रिलोचन महादेव मंदिर पर धूमधाम से संपन्न होने के बाद मृतक लहंगपुर के रास्ते से होकर अपने घर जा रहा था। लहंगपुर गांव स्थित शराब ठेके के सामने जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ जीतू और सुजीत कुमार प्रजापति ओईना थाना जलालपुर से किसी बात को लेकर के कहासुनी हो गई।

उक्त दोनों ने गिरजाशंकर सिंह की ईट व पत्थर से सिर कुचकर बेरहमी से हत्या कर दिया। हत्या किस कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है क्योंकि मृतक के पास मौजूद मोबाइल और पर्स घटना के बाद से गायब हैं। उसकी बाइक सड़क पर लावारिस हालत में मिली है जो पुलिस के कब्जे में हैं। पुलिस जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

आरोपी शराब ठेके के पास अंडा की दुकान चलाते है। घटना की सूचना पाकर जलालपुर थाना पर पहुची मृतक की पत्नी रिंकी सिंह अपने पति को दिखाने के लिए बार-बार पुलिस व परिजनों से निवेदन कर रही थी जिसे संभालना पुलिस परिजनों को मुश्किल हो रहा था। गिरजाशंकर की शादी दो माह पूर्व में बहादुरपुर लालगंज आजमगढ़ में हुई थी।

 ग्रामीणों का आरोप है कि शराब के ठेके के पास दर्जनों दुकानें अंडा व अन्य सामग्रियों के हैं जिसपर खुलेआम लोग बैठकर देर रात तक शराब पीते हैं और आए दिन बाद विवाद होता है उस मार्ग पर महिलाओं और पुरुषों का चलना दूभर हो जाता है।

अगर यह दुकाने इस तरीके से संचालित नहीं होती तो वहां शराबियों का जमघट नही लगता तो शायद यह घटना नहीं होती।

सिवान में स्थित इस शराब ठेके पास दुकानों पर अवैध ढंग से लोग देर रात तक बैठकर शराब पीते पिलाते है। जलालपुर क्षेत्र में स्थित सभी शराब के ठेकों के अगल-बगल मनमानी तरीके से लोग दुकान चलाते हैं जिसपर पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update