जौनपुर।जलालपुर निर्दल प्रत्यासी के वाहन को पुलिस ने किया सीज
जौनपुर।जलालपुर निर्दल प्रत्यासी के वाहन को पुलिस ने किया सीज
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर क्षेत्र के पुरेंव बाजार में शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे चुनाव प्रचार कर रहे विधानसभा जफराबाद के निर्दल प्रत्याशी अभिषेक सिंह सोनू के वाहन को इंस्पेक्टर ने सीज कर दिया है ।
इस सम्बंध में पूछने पर इंसपेक्टर बिजय शंकर सिंह ने बताया कि परमिशन नहीं था । और वाहन में चुनाव प्रचार सामग्री के साथ साथ वाहन पर स्टीकर आदि लगा हुआ था । यह सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है । इसलिए सफारी गाड़ी में मिले चुनाव सामग्री को जब्त कर वाहन को सीज कर दिया गया है ।