जौनपुर।जलालपुर बीआरसी पर चल रहा प्राथमिक शिक्षकों का निपुण प्रशिक्षण संपन्न
जौनपुर।जलालपुर बीआरसी पर चल रहा प्राथमिक शिक्षकों का निपुण प्रशिक्षण संपन्न
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर – शिक्षकों, और शिक्षामित्रों का निपुण भारत अभियान के तहत चल रहा चार दिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम बैच का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया ।
निपुण भारत अभियान के अंतर्गत बाल वाटिका से कक्षा एक, दो, तीन के लिए भाषा और गणित विषयों के निधारित लक्ष्यों पर आधारित प्रशिक्षण समाप्त हो गया। जलालपुर विकास खण्ड के कुल 501 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया।
बुनियादी स्तर पर कैसे शिक्षण किया जाएगा,शिक्षण उद्देश्यों (भाषा और गणित की दक्षताए)को निर्धारित तीन -तीन कालांशो में साप्ताहिक और दैनिक शिक्षण कैसे किया जाएगा। निपुण लक्ष्यों को 22 सप्ताहों में कैसे प्राप्त किया जा सकेगा। टीचर्स गाइड आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका( टी जी)और कार्य पुस्तिका (डब्ल्यू बी)के उपयोग की विस्तार से जानकारी दी गयी।
समय -समय पर सीमैंट इलाहाबाद , ए डी बेसिक मंडल वाराणसी बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ,डायट प्राचार्य, बीडीओ जलालपुर ,डायट मेंटर, डायट प्रवक्ता,डी सी ट्रेनिंग, एस आर जी जौनपुर, आदि के द्वारा आन लाइन और आफ़ लाइन मानीटरिंग/निरीक्षण भी किया गया।
प्रशिक्षण के प्रशिक्षक अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉ गिरीश कुमार सिंह, रुद्र सेन सिंह, राय साहब शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, देवेंद्र दुबे ने प्रशिक्षण की रोचकता , गुणवत्ता, निरंतरता , आनंदमयी वातावरण, अनुशासन बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारियों का सम्यक निर्वहन किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के संयोजकत्व में यह प्रशिक्षण आयोजित हुआ था। प्रशिक्षण की चाक चौबंद व्यवस्था प्रशिक्षण हाल, स्टेशनरी, चाय नास्ता, भोजन आदि सारी व्यवस्था उच्च दर्जे की रही।
अंतिम दिन ए डी बेसिक, और खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक के शिक्षकों का आह्वान किया कि हमें अब निपुण लक्ष्यों पर ही काम करना है, आप समय से स्कूलों में उपस्थिति होकर गुणवत्तापूर्ण ,खेल, खोज और गतिविधि आधारित शिक्षण कर कक्षा तीन तक के छात्रों को निपुण बनाएँ, आप निपुण भारत अभियान की रीढ़ हैं।
सीखने की नीव को मज़बूत करें। हम आत्मनिर्भर बालक बनाकर आत्मनिर्भर देश का सपना साकार कर सकेंगे।