जौनपुर।जलालपुर बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण का हुआ समापन

बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण का हुआ समापन

मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

जलालपुर।बीआरसी पर फाऊंडेशनल लीट्रेसी एवं न्यूमरेसी पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ । प्रशिक्षण में ब्लॉक जलालपुर के सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्रों ने सहभाग किया।

इस प्रशिक्षण का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर रमाकांत सिंह के नेतृत्व में किया गया ।समय-समय पर जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, डायट के प्राचार्य एडी बेसिक अवध किशोर सिंह, डायट मेंटर अश्विनी पांडेय,एसआरजी अखिलेश सिंह, और अजय कुमार मौर्यआदि के द्वारा प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग की गई ।

प्रशिक्षण पूरी तरह से ऑनलाइन था । यह प्रशिक्षण बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित था।प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत अभियान जो की गुणवत्ता संवर्धन के लिए चलाया गया है । प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण में सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉ .गिरीश कुमार सिंह, रूद्र सेन सिंह, राय साहब शर्मा, देवेंद्र दुबे और अनिल कुमार गुप्ता ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया ।प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखने में प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।

प्रशिक्षण में मौजूद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों से अपील करता हूं कि प्रशिक्षण की बारीकियों को आवश्यक रूप से कक्षाओं में लागू किया जाए

और जो भी बुनियादी गणित और बुनियादी भाषा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं उसके आधार पर ही बच्चों का शिक्षण करें । हमें नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों की क्वालिटी पर काम करना है और 2026 /27 तक सभी बच्चों को पठन और संख्या ज्ञान के कौशल में निपुण बनाना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update