जौनपुर।जलालपुर शिक्षकों का चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण प्रारंभ 

शिक्षकों का चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण प्रारंभ 

मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

जलालपुर —-फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी अर्थात बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित सेवारत शिक्षकों का चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर के दो प्रशिक्षण कक्षों में आयोजित हो रहा है.।

प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है.। प्रशिक्षण के सोलहवें दिन 24 फरवरी 2022 तक कुल 320 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.। ब्लॉक के सभी प्राइमरी स्कूलों के सभी शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.। प्रशिक्षण का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2022 के विजन को पूरा करने जिससे तहत प्री प्राइमरी से कक्षा एक, दो, तीन के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बुनियाद को मजबूत करने की योजना है । .

निपुण भारत अभियान के अंतर्गत सभी को बुनियादी स्तर पर गणित और भाषा में निपुण बनाना है.। प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति 2022 के प्रमुख बिंदुओं, निपुण भारत अभियान, शिक्षा के सिद्धांत, बच्चों के साथ सामाजिक और भावनात्मक लगाव, फाउंडेशन स्टेज, प्री प्राइमरी, बाल वाटिका,,बुनियादी गणित, संख्या पूर्व अवधारणा, प्रमुख गणितीय सक्रियाओ जोड़, घटाव, गुणा भाग, गणित की प्रकृति, गणित के अप्रोच उसकी सार्वभौमिकता, हिन्दी शिक्षण का चार खण्डिय माडल, वर्ण, ध्वनि की पहचान, डिकोड प्रक्रिया, ब्लैंडिंग आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार सिंह, रुद्र सेन सिंह, राय साहब शर्मा, देवेन्द्र दुबे, अनिल कुमार गुप्ता द्वारा विस्तार से क्रियात्मकता एवं सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. ।

इस प्रशिक्षण में 80 प्रतिभागियों की दो बैच बनाकर कुल 518 शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना है.। प्रशिक्षण में भोजन व चाय नाश्ते आदि की व्यवस्था खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई है.। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने बताया कि प्राईमरी के सभी शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को बुनियादी स्तर पर गणित और भाषा के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।. कम्प्यूटर आपरेटर सूरज सिंह, नीरज यादव और रामचंद्र विश्वकर्मा प्रशिक्षण में प्रमुख योगदान दे रहे हैं.।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update