जौनपुर।ट्रान्सफार्मर न लगने के कारण व्यापारियों ने दिया धरना
जौनपुर।ट्रान्सफार्मर न लगने के कारण व्यापारियों ने दिया धरना
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- बिजली उपकेन्द्र पर बुधवार को त्रिलोचन व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के नेतृत्व में त्रिलोचन बाजार के व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग ने बताया कि त्रिलोचन बाजार का ट्रान्सफार्मर एक सप्ताह से जला पड़ा है । जिससे बाजार वासियों को काफी परेशानी हो रही है । इस सम्बन्ध में जब एसडीओ और जेई से बात किया तो उन्होंने जल्द से जल्द लगवाने का आश्वासन दिए है ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कल ट्रान्सफार्मर नहीं लगा तो त्रिलोचन बाजार के समस्त व्यापारी अपनी दुकानें बन्द करके पावर हाउस जलालपुर में बैठकर अनसन करेंगे । खबर लिखे जाने तक एसडीओ या जेई व्यापारियों से बात करने के लिए नहीं आए थे । सिर्फ फोन से ही बातें हुई ।
हमारे त्रिलोचन महादेव बाजार में 7 दिनों से बाजार का ट्रांसफार्मर जला हुआ है।आज त्रिलोचन महादेव उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारीयों एवं बाजारवासियों के साथ जलालपुर पाॅवर हाऊस पर पहुंचकर शांति पूर्ण ढंग से अनशन पर बैठे हुए है।
एसडीओ और जेई से बात करने पर को प्रतिक्रिया नही मिला।आज अगर ट्रांसफार्मर नही लगता है तो कल सभी बाजारवासी अपनी-2 प्रतिष्ठान को बन्द कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।जिसके जिम्मेदार जलालपुर एसडीओ एवं जेई होंगे।