जौनपुर।ताजिया ले जाने का रास्ता बदलवाने को लेकर जूटे हिंदू संगठन के लोग,पुलिस व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में कराया समझौता
जौनपुर।ताजिया ले जाने का रास्ता बदलवाने को लेकर जूटे हिंदू संगठन के लोग,पुलिस व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में कराया समझौता
जौनपुर।सुरेरी-क्षेत्र के हरिहरपुर का ताजिया पृथ्वीपुर कर्बला पर ले जाने को लेकर पृथ्वीपुर गांव निवासी राम इकबाल सिंह व शेषमणि ने खेत के रास्ते से ताजिया ले जाने का विरोध कर मामले की सूचना हिंदू संगठन के लोगों को दी।
सूचना पर मंगलवार को हिंदू संगठन के काफी संख्या में लोग हरिहरपुर गांव में इकट्ठा होने लगे जैसे ही मामले की सूचना सुरेरी पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष सुरेरी श्रीप्रकाश राय मौके पर पहुंचकर मामले की सूचना उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा को दी। सूचना पर तहसीलदार मड़ियाहूं राम सुधार भी मौके पर पहुंचे।
जहां दोनों समुदाय के लोंगो के बीच घन्टो चले पंचायत के बाद ताजिया ले जाने वाले खेत के रास्ते को बदलकर रोड से ताजिया ले जाने की बात पर सहमति बन गई। तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। और ताजिया दारों ने ताजिया उठाकर कर्बला पर ले गये।
इस दौरान आर एस एस के जिला संचालक प्रेम बहादुर सिंह, रामपुर खंड कारवां अरविंद, जिला बौद्धिक प्रमुख मनीष पांडे, मंडल अध्यक्ष नोनारी ज्ञानप्रकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।
वहीं सुरेरी थाना क्षेत्र के सुरेरी गांव में भी कड़ी सुरक्षा के बीच कर्बला पर मिट्टी देने के लिए चार चार लोगों को कर्बला पर भेजा गया।