जौनपुर।तालाब की जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर
तालाब की जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर
तहसीलदार सदर के आदेश पर हुई कार्यवाही
सिरकोनी विकास खण्ड के बहरीपुर गांव में बुधवार को सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालो के कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला।बुलडोजर चलने की सूचना पर अन्य अवैध कब्जेदार सकते में आ गए हैं।
उक्त गांव में सरकारी तालाब है।
तालाब की जमीन पर काफी समय से बरसाती यादव,जोखन यादव तथा रामदुलार यादव ने एक एक पक्का कमरा बनाकर कब्जा कर रखा था।लेखपाल की रिपोर्ट पर तहसीलदार सदर के न्यायालय में मुकदमा चल रहा था।तहसीलदार सदर पवन सिंह ने मुकदमे के उक्त लोगों के द्वारा किये गए अवैध कब्जे को तत्काल गिरवाने का आदेश दिया।
तहसीलदार के आदेश पर नायाब तहसीलदार सदर अजित कुमार जायसवाल,सर्किल कानूनगो नीरज सिंह लेखपाल अजित कुमार सिंह तथा सुरक्ष की दृष्टि से एस आई मनोज कुमार पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान उक्त स्थान पर बुलडोजर के साथ पहुंच गए।
बुलडोजर ने तीनों पक्के कमरों को तोड़ दिया।प्रशासन के उस कार्यवाही की घटना से अवैध कब्जेदार डरे सहमे हैं।