जौनपुर।तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 40 लाख का गांजा बरामद-
तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 40 लाख का गांजा बरामद-
मुंगरा बादशाहपुर थाना को मिली बड़ी कामयाबी
विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मुंगराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव पाण्डेयपुर प्रयागराज बार्डर के पास से शुक्रवार को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। और एक अभियुक्त भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल एक कुन्टल 25 किलो नजायज गाजा, एक वाहन स्कार्पियों,तीन मोबाईल एवं नकद 1830/ रुपये बरामद किया गया ।उक्त अभियुक्तगणों द्वारा बरामद नजायज गाजा को जगदलपुर बस्तर झारखण्ड से लाया जाना बताया गया । बरामद नजायज गाजा एवं स्कार्पियों आदि माल की बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपया आकी गयी हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों प्रमोद साहू,निवासी तेलियरगंज प्रयागराज, अरविंद सरोज गौराखुर्द महराजगंज व राधेश्याम निवासी कलिंजरा महराजगंज को बरामद माल के साथ थाना लाकर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । फरार अभियुक्त की तलाश जारी हैं ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सदानंद राय, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल अभिमन्यु यादव व कांस्टेबल बृजेश पाठक आदि लोग मौजूद रहे।