जौनपुर।त्रिलोचन महादेव में श्रद्धालुओं की लगी भीड़
जौनपुर।त्रिलोचन महादेव में श्रद्धालुओं की लगी भीड़
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिर त्रिलोचन महादेव में सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रही ।
हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका । बयालसी इण्टर कालेज की छात्रा जिसने स्काउट गाइड लिया था ।
स्काउट की सभी छात्राओं ने गर्भगृह से लेकर लाईन लगवाने तक सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करती रही । स्वास्थ्य विभाग के लोग अपनी ड्यूटी पर स्टाल लगाकर डटे रहे ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा व थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं को तिरंगा देते हुए बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत समस्त गाँवों व घरों में तिरंगा ही तिरंगा दिखाई दे
जिलाधिकारी मनीष वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने मंदिर में दर्शन करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । सुरक्षा व्यवस्था में पीएसी , पुलिस के साथ महिला कान्स्टेबल सक्रियता से मौजूद रही ।
त्रिलोचन महादेव परिसर में उपजिलाधिकारी केराकत माज अख्तर , क्षेत्राधिकारी , विकास खण्ड अधिकारी रामकृपाल द्वीवेदी , एडीओ पंचायत अनिल यादव , बयालसी इण्टर कालेज के प्रिंसिपल डा. शैलेन्द्र सिंह , एसआई में मनोज पाण्डेय , रामविलास , महिला कान्स्टेबल में निधि , मोहिनी आदि सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही ।