जौनपुर।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने विद्यालयों को सौंपा लाउडस्पीकर
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने विद्यालयों को सौंपा लाउडस्पीकर
आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिये हुई अपील
खेतासराय।
शासन के निर्देश पर खेतासराय थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने शनिवार को आधा दर्जन विद्यालयों को लाउडस्पीकर सौंपा।
इस दौरान उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने की अपील किया।
प्रदेश शासन के निर्देश पर खेतासराय थाना क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर को विद्यालयों को सौंपने का क्रम तेज हो गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार की पहल पर खेतासराय के थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने शनिवार को कस्बा के जेडी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक इन्द्रजीत सिंह मौर्य को लाउडस्पीकर सौंपा गया।
इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र श्रीवास्तव, कस्बा इंचार्ज राजेश श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल रंजन सिंह, मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल कृष्णानंद यादव व विद्यालय डॉ चंद्रजीत मौर्य,जितेंद्र यादव, आदर्श श्रीवास्तव अन्य उपस्थित रहे।
कस्बा के आदर्श कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती राधा श्रीवास्तव को लाउडस्पीकर सौंपा गया।
इस मौके पर संजय विश्वकर्मा,कपूरचंद ,सच्चिदानंद मौर्य, राजेश यादव अन्य उपस्थित रहे।