जौनपुर।थाना जलालपुर पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की सयुक्त टीम ने 11 अंतरराज्यीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जौनपुर।थाना जलालपुर पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की सयुक्त टीम ने 11 अंतरराज्यीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 34 अवैध तरीके से काटने के लिए रखे गये चार पहिया वाहन, 38 अवैध चार पहिया वाहनो के इन्जन व लगभग 150 चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे (कीमत लगभग 09 करोड रुपये) बरामद

मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव श्री शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी केराकत व श्री गौरव शर्मा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर श्री विजय शंकर सिंह व एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी श्री रामजनम यादव की संयुक्त टीम के द्वारा कस्बा जलालपुर तथा कस्बा त्रिलोचन में मुखबिर की सूचना पर

कबाडी का काम करने वालों के यहां दबिश देकर अवैध रूप से कटान हेतु रखी गयी 34 गाडियां तथा 38 गाडियों के इन्जन व लगभग 100 वाहनों के स्क्रैप बरामद किया गया है । जिसमें से (1)अख्तर अली उर्फ बचई के यहां से 6 चार पहिया वाहन, 9 वाहनों के इन्जन व लगभग 20 वाहनों के स्क्रैप, (2)राजू अग्रहरि के यहां से 7 चार पहिया वाहन, 5 वाहनों के इन्जन, व एक चेचिस तथा लगभग 20 गाडियों के स्क्रैप, (3)बनारसी अग्रहरि के यहां से दो चार पहिया वाहन तीन इंजन, व लगभग 10 वाहनों के स्क्रैप, (4)सुशील कुमार गुप्ता के यहां से एक इन्जन व एक धूरा व लगभग 25 वाहनो के स्क्रैप, (5)दिनेश चन्द्र गुप्ता के यहां से तीन अदद मोटर साइकिल का इन्जन, लगभग 10 वाहनो के स्क्रैप, (6)तेजू प्रसाद गुप्ता के यहां से एक अदद पम्प का इंजन व लगभग 8 वाहनों का स्क्रैप, (7)ओमप्रकाश गुप्ता के यहां से लगभग 50 वाहनो का स्क्रैप, तथा तीन अदद पम्प इन्जन, (8)पंकज कुमार अग्रहरि के यहां से एक मारूती 800 व लगभग 15 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, (9)दुर्गेश कुमार गुप्ता के यहां से टाटा नैनो वाहन, तीन इन्जन चार पहिया वाहन

लगभग 8 चार पहिया वाहनो का स्क्रैप, (10)राकेश गुप्ता उर्फ प्रधान के पास से 9 चार पहिया वाहन, तथा एक इन्जन चार पहिया वाहन, (11)जयप्रकाश उर्फ लब्बर के यहा से 4 चार पहिया वाहन, व 5 इन्जन चार पहिया वाहन, (12)सोनू गुप्ता के यहां से 8 चार पहिया वाहन तथा 10 इन्जन व लगभग 20 चार पहिया वाहनो के स्क्रैप, बरामद हुआ

जिनके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-124/22 धारा-411/414/420/467/468 भादवि व मु0अ0सं0-125/22 धारा-411/414/420/467/468 भादवि व मु0अ0सं0-126/22 धारा-411/414/420/467/468 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण-1-दुर्गेश कुमार गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता उर्फ मुन्ना नि0 त्रिलोचन बाजार, थाना जलालपुर, जौनपुर।
2-सुशील कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता नि0 मकरा लहंगपुर थाना जलालपुर, जौनपुर।
3-पंकज कुमार अग्रहरि पुत्र स्व0 रामखेलावन अग्रहरि नि0 रेहटी त्रिलोचन थाना जलालपुर, जौनपुर।
4-जयशंकर अग्रहरि पुत्र रामलखन नि0 रेहटी त्रिलोचन थाना जलालपुर, जौनपुर।
5-बनारसी अग्रहरि पुत्र स्व0 छोटेलाल नि0 भवनाथपुर,त्रिलोचन बाजार थाना जलालपुर, जौनपुर।
6-बचई उर्फ ख्तर अली पुत्र स्व0 असरफ अली नि0 त्रिलोचन बाजार थाना जलालपुर, जौनपुर ।
7-राकेश गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता नि0 डिगुरपुर , त्रिलोचन बाजार, थाना जलालपुर, जौनपुर।
8-राजू अग्रहरि पुत्र गुलाब अग्रहरि नि0 त्रिलोचन बाजार, थाना जलालपुर, जौनपुर।
9-दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 मनोहर लाल गुप्ता नि0 बीवनमऊ थाना जलालपुर, जौनपुर।
10-तेजू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 मेवालाल गुप्ता नि0 अमौत थाना फूलपुर, वाराणसी।
11-ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 मनोहर लाल गुप्ता नि0 बीवनमऊ थाना जलालपुर, जौनपुर।
फरार अभियुक्त-
1-राकेश गुप्ता उर्फ प्रधान पुत्र मुन्नालाल नि0 भवनाथपुर थाना जलालपुर, जौनपुर।
*बरामदगीः-*
1. 34 अवैध चार पहिया वाहन (कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये)।
2. 38 अवैध चार पहिया वाहनो के इन्जन ( कीमत लगभग 2 करोड़) ।
3. लगभग 150 चार पहिया वाहनो के कलपुर्जे ( कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये)।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. श्री विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना जलालपुर जौनपुर ।
2-श्री आदेश त्यागी प्रभारी एसओजी, जौनपुर।
3-उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस जौनपुर।
4-उ0नि0 मनोज पाण्डेय, उ0नि0 रामबिलास, उ0नि0 इन्द्रजीत यादव, उ0नि0 विभूति नारायण राय थाना जलालपुर, जौनपुर।
5-का0 संजय यादव, का0 पंकज गुप्ता, हे0का0 श्रीकान्त सिंह, का0 आनन्द सिंह, का0 सुनिल यादव, का0 दीपक मौर्या, हे0का0 भानुप्रताप सिंह, का0 रामकुमार, थाना जलालपुर, जौनपुर व एस0ओ0जी टीम व सर्विलांस टीम ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update