जौनपुर।थाना मड़ियाहूं पुलिस ने 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

जौनपुर।थाना मड़ियाहूं पुलिस ने 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी ,आपराध की रोकथाम हेतु चलाये गये होटल, ढाबा, हुक्का बार चेकिंग अभियान के अनुक्रम के अनुक्रम में प्र.नि. मडियाहूँ श्री किशोर कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व मे टीमें गठित कर क्षेत्र में अभियान को सफल बानने हेतु रवाना किया गया जिसके अनुपालन में उ0नि0 श्री शिवभंजन प्रसाद द्वारा हमराही कर्मचारीगण की सहायता से चेकिंग के अनुक्रम में दिनांक 22.06.2022 की सुबह मईडीह नहर पुलिया के पास से दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
जिनको चेक किया गया तो दोनो के पास से 35–35 लीटर दो जरिकेन में कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे उ.नि. श्री शिवभंजन प्रसाद द्वारा फर्द तैयार कर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. फौजदार पुत्र राजनाथ निवासी ताजुद्दीनपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
2. कृष्ण कुमार गौतम पुत्र दिनेश कुमार नि. पिपरा थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 271/2022 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना मड़ियाहूँ जौनपुर (अभियुक्त फौजदार के विरूद्ध)
2. मु.अ.सं. 272/2022 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना मड़ियाहूँ जौनपुर (अभियुक्त कृष्ण कुमार गौतम के विरूद्ध)
बरामदगी
1. 70 अवैध कच्ची शराब।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः
1.उ.नि. शिवभंजन प्रसाद थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।
2.हे.का. सतीश यादव, का. अनिल कुमार थाना मडियाहूं, जनपद जौनपुर।