जौनपुर।देवप्रकाश पाल ने किया जनपद का नाम रोशन, NEET परीक्षा मे बड़ी सफलता मिली उनका चयन MBBS के लिए हुआ
जौनपुर।देवप्रकाश पाल ने किया जनपद का नाम रोशन, NEET परीक्षा मे बड़ी सफलता मिली उनका चयन MBBS के लिए हुआ
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
मड़ियाहूं।क्षेत्र के देवप्रकाश पाल ने रैंक _2985, मार्क्स-659/720 सेउर मड़ियाहूं जौनपुर को NEET परीक्षा मे बड़ी सफलता मिली उनका चयन MBBS के लिए हो गया है ।
जनपद मे समाज के पहले प्रतियोगी है, जिनका चयन हुआ है उनकी इस सफलता से जनपद मे खुशी की लहर फैल गई है ।
धन्य है ओ माता पिता जिनके घर देव प्रकाश जैसे होनहार बेटे का जन्म हुआ । उनके पिता एक किसान है बहुत ही सीधे सादे सरल और मिलनसार स्वभाव के है इस सफलता के लिए माता पिता और देवप्रकाश पाल क्षेत्र वासियों ने बधाई दिया है ।