जौनपुर।दो दशक से सपा के कब्जे की शाहगंज सीट फिसली भोजन भरी थाली पर मतदाताओं ने जताया भरोसा
दो दशक से सपा के कब्जे की शाहगंज सीट फिसली भोजन भरी थाली पर मतदाताओं ने जताया भरोसा
शैलेश कुमार की रिपोर्ट….
शाहगंज(जौनपुर)
शाहगंज विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के दो दशकों से कब्जे को भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन ने अपने गिरफ्त लेते हुए 8193 वोटों से जीत हासिल की है। निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह ने 66587 मत प्राप्त किया। वहीं निवर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव ललई को 58394 मतों से संतोष करना पड़ा।
बताते चलें कि सपा के कद्दावर नेता शैलेंद्र यादव ललई ने 2017 में योगी-मोदी की लहर में भी शाहगंज सीट पर जीत हासिल की थी। ललई 4 बार के विधायक, 2 बार के मंत्री रह चुके हैं जिन्हें इस बार हार का मुंह देखना पड़ा।