जौनपुर।दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत,अधेड़ की मौत
दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत,अधेड़ की मौत
सिकरारा बरईपार मार्ग पर नेवढ़िया माइनर के समीप हुई दुर्घटना,
जौनपुर। सिकरारा बरईपार मार्ग पर बुधवार नेवढ़िया माइनर के समीप को दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई ,बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार को भी गम्भीर चोटें आई है जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के दारूनपुर निवासी लक्ष्मन पटेल 52 वर्ष थोक में पान का व्यवसाय करते है ,बुधवार को वे खपरहा,गोनापार क्षेत्र से पान बेचकर वापस बरईपार की तरफ लौट रहे थे तभी सामने से एक स्प्लेंडर बाइक सवार ने टक्कर मार दी,टक्कर इतना जबदस्त था कि दोनों बाइक सवार समेत दूर छिटक गए। स्थानीय लोगो ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।इस बीच लक्ष्मन के परिजन मौके पर पहुँचकर इलाज हेतु ले जा रहे थे कि वे दम तोड़ दिए।
जबकि दूसरे बाइक सवार को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां हालत गम्भीर बताई गई है।लक्ष्मन के परिजन थाने पर शव लेकर पहुँचे जहाँ पुलिस मृतक के बेटेअजय पटेल से तहरीर लेकर शव का पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु शव मर्चरी हाउस भेज दिया।