जौनपुर।द मर्सी क्लब ने किया पौधरोपण
द मर्सी क्लब ने किया पौधरोपण —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- द मर्सी क्लब जलालपुर की टीम ने क्षेत्र में कई जगहों पर पौधारोपण किया पौधारोपण की शुरुआत जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने सड़क के किनारे मौलश्री का पौधा लगाकर किया । जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि मर्सी क्लब का यह प्रयास क्षेत्र के लोगों को सांस देने में मदद करेगी। आज ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की आवश्यकता है और हमारा उद्यान विभाग मर्सी क्लब को पौधरोपण के लिए 500 पौधे दे रही है आगे आवश्यकता पड़ने पर और पौधे उपलब्ध कराये जा सकेंगे ।
जिला उद्यान आधिकारी ने उपस्थित लोगो को पौध वितरण भी किया । क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने जिला उद्यान अधिकारी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वास्तव में जैसा नाम है वैसा ही मैडम का गुण भी है यकीनन हमारा क्लब बड़े पैमाने पर पूरे जिले भर में पौधारोपण का कार्य करेगी क्योंकि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे लगाने के अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है तो हम आम जनमानस से भी गुजारिश करते हैं कि कम से कम एक व्यक्ति दो पौधे अवश्य लगाएं ।
उक्त अवसर पर क्लब मेम्बर मीरु अहमद, अनीता मौर्या, मुगना देवी, सरोजा, अशोक कुमार, उमेश यादव, विजय प्रजापति, भुल्लन भारती, राजन गुप्ता आदि मौजूद रहे।