जौनपुर।धारा 83 के तहत कुर्की के साथ हुई गिरफ्तारी
धारा 83 के तहत कुर्की के साथ हुई गिरफ्तारी
पंकज राय की रिपोर्ट
जौनपुर।मुफ्तीगंज रविवार की शाम केराकत कोतवाली के घुरहूपुर गांव निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र स्व महेंद्र प्रताप सिंह के घर विशेष न्यायधीश के आदेशानुसार धारा 307 एवं एस सी एस टी एवं धारा 83 के अनुसार कुर्की के प्रक्रिया के दौरान आरोपी युवक की हुई गिरफ्तारी।
उक्त गिरफ्तारी आजमगढ़ जिले के बरदह थानाध्यक्ष शमशेर यादव की एवं देवगांव के थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय मय फोर्स केराकत थाने की फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्यवाई की।
जानकारी के अनुसार उक्त युवक के ऊपर सन 2018 में बरदह थाना में धारा 307 एवं एस सी एस टी के तहत मुकदमा दर्ज था।जिसके ऊपर धारा 83 के तहत कार्यवाई की गई।