जौनपुर।नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, मंडल प्रभारी सहित पहुंचे कई पार्टी के पदाधिकारी

जौनपुर।नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न,

मंडल प्रभारी सहित पहुंचे कई पार्टी के पदाधिकारी

रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत
मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर मुंगरा बादशाहपुर के सिपाह मोहल्ला (अंबेडकर नगर वार्ड) मे बसपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कार्यक्रम बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में किया गया,

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी मंडल कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरजू प्रसाद उर्फ बाबा भैया वाराणसी मंडल प्रभारी, सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया

, अमरजीत गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने वोट देने का अधिकार दिया और मान्यवर कांशीराम ने वोट के महत्व को बताया, और कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की नियत और नीति एक है और दोनों की नियत और नीति एक होने से दोनों के नियत मे भी खोट है,

लंबे समय तक भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला इसी क्रम में सरजू प्रसाद उर्फ बाबा ने कहा कि किसी भी कीमत में अपने वोट का सौदा नहीं करना है, और जो भी समाज और गैर समाज के दलाल हैं जब वह आपके दरवाजे पर वोट की कीमत लगाने आए तो वोट के सौदागरों को दरवाजे पर टिकने नहीं देना है! क्योंकि यह सौदागर जिन लुटेरे के लिए वोट का सौदा करने आते हैं वह सत्ता हासिल करने के बाद कभी भी आपके दरवाजे या गली में नहीं दिखेंगे,

इसलिए अबकी बार नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीताकर पालिका सदन में पहुंचाना है! इस अवसर पर मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद जफर मंसूरी ,दीपक गुप्ता प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष जय प्रकाश गौतम, मंडल प्रभारी वाराणसी धर्मपाल बौद्ध , जिला सचिव सत्य प्रकाश उर्फ गुड्डू, बाबा तिवारी , विधानसभा महासचिव विश्वनाथ जयसवाल, सुरेश चंद व अन्य पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update