जौनपुर।परिवहन मंत्री के प्रथम आगमन पर प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा किया गया जोरदार स्वागत
परिवहन मंत्री के प्रथम आगमन पर प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा किया गया जोरदार स्वागत
जौनपुर शाहगंज- भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, उनके साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी, शाहगंज के विधायक रमेश सिंह, बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा, बांदा विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी आदि लोगों का विकासखंड सुईथाकला की सीमा सूरापुर में प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ‘गुरुजी’ के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों द्वारा माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात परिवहन मंत्री ने बाबा बजरंगबली के पावन धाम बिजेथुआ महावीरन में पहुंच कर दर्शन, पूजन -अर्चन किया।जी हां यह यही पवित्र ऐतिहासिक और पौराणिक कालनेमि की वध स्थली है जहां मृत संजीवनी लेने के लिए हिमालय पर्वत जा रहे हनुमान जी को रावण द्वारा भेजे गए मायावी राक्षस कालनेमि ने छल करके रोका था ताकि वह समय से मृत संजीवनी लेकर न लौट सकें और लक्ष्मण के प्राण पखेरू उड़ जाएं।ठीक उसी समय स्नान करने के लिए जब हनुमान जी मकरी कुंड में उतरे तो श्राप वश मगरमच्छ के रूप में देवकन्या ने सारे भेद बताए और उसका उद्धार किया जिससे वह अप्सरा स्वर्ग लोक को चली गई।
भगवान राम तथा माता सीता जी के सबसे अनन्य भक्त हनुमान जी की प्रसिद्ध ,ऐतिहासिक पावन नगरी की प्रसिद्धि पूरे देश- विदेश तथा ग्रंथों में चर्चित है जिससे हर कोई यहां हनुमान जी का दर्शन करके अपने आप को धन्य महसूस करता है।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, रवि सिंह, ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ‘धाकड़’ ,मंडल महामंत्री सुरेश मिश्रा, राजितराम मौर्य ,अजय सिंह भाजपा नेता आदि मौजूद रहे।