जौनपुर।पास्को एक्ट के आरोपित को पुलिस भेजा जेल

जौनपुर।पास्को एक्ट के आरोपित को पुलिस भेजा जेल
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मई माह में गांव के ही नाबालिग लड़की के भगाने के आरोपीत को पुलिस मंगलवार को कटवार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गांव की एक नाबालिग लड़की 18 जून को घर से गायब हो गई, स्वजन काफी खोजबीन किये लेकिन कुछ पता नही।
एक सप्ताह के बाद लडक़ी वापस घर आ गई और बताई की हमको गांव का व्यक्ति बहलाफुसला भगा ले गया। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस कटवार बाजार से सुबह उपनिरीक्षक संजय यादव कास्टेबल रघुराज सिह कास्टेबल सतेन्द्र चौहान ने आरोपीत आदर्श मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।