जौनपुर।पेसारा गांव के दंपति चिकित्साधिकारी बने,गांव में खुशी की लहर

जौनपुर।पेसारा गांव के दंपति चिकित्साधिकारी बने,गांव में खुशी की लहर
मुफ्तीगंज।स्थानीय विकास खंड अंतर्गत पेसारा गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र डॉक्टर अमित कुमार एवं पुत्रवधू डॉक्टर प्रियंका का चयन चिकित्सा अधिकारी के पद पर होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 22 में आयोजित परीक्षा में अंकित सिंह 324वे एवं प्रियंका सिंह 264 वे रैंकिंग पाकर सरकारी चिकित्सक के रूप में चयनित किए गए हैं
स्वर्गी कन्हैया सिंह के पौत्र अमित सिंह एवं प्रियंका के चयन पर पिता ओमप्रकाश माता साधना व चाचा यादवेंद्र सिंह उर्फ बच्चा सिंह लोगों की बधाइयां स्वीकार कर फूले नहीं समा रहे हैं गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है