जौनपुर।प्रदेश में अलग छाप छोड़ रहा है आशी अमृत सरोवर, जिलाधिकारी ने आदि योगी की प्रतिमा का किया अनावरण, पर्यटन की दृष्टि से बनाया गया है अमृत सरोवर

प्रदेश में अलग छाप छोड़ रहा है आशी अमृत सरोवर,

जिलाधिकारी ने आदि योगी की प्रतिमा का किया अनावरण,

पर्यटन की दृष्टि से बनाया गया है अमृत सरोवर

जौनपुर।ब्लॉक मुफ्तीगंज के परौवा गांव में निर्मित अमृत सरोवर प्रदेश में अपना नाम रोशन करेगा।इस अमृत सरोवर की सुंदरता देख कर हर कोई प्रसन्न हो जाएगा।उक्त बाते जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा ने मुफ्तीगंज ब्लाक के परौवा गांव में निर्मित अमृत सरोवर के उद्धघाटन के अवसर पर बताया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की परौवा के ग्राम प्रधान राम सरन सरोज ने जो काम किया है उसकी तारीफ जितनी भी की जाय वो कम है।जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर पर बने गेट का उद्धघाटन करते हुए दो सरोवर के बीच में पाथ वे पर बने आदि योगी की विशाल प्रतिमा का अनावरण कर सरोवर के बीच में स्थापित शिव लिंग का पूजन कर प्रांगण में स्थापित पंचमुखी हनुमानजी के मंदिर में आचार्य ऋषिकेश त्रिपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ दर्शन पूजन कराया।लगभग पांच एकड़ में बने इस आशी अमृत सरोवर में दो तालाब तथा सरोवर के चारो तरफ बना पाथवे विभिन्न वरायटी के पौधे पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर आदि योगी की विशाल प्रतिमा सरोवर के बीचोबीच स्थापित विशाल शिवलिंग मनरेगा पार्क साथ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरोवर में बोटिंग की भी व्यवस्था की गई है।उक्त बातें ग्राम प्रधान परौवां राम सरन सरोज ने बताई।ग्राम प्रधान ने बताया की उक्त सरोवर के निर्माण में ब्लाक कर्मी रचित कपूर ग्राम पूर्व प्रमुख विनय कुमार सिंह ज्ञान बहादुर सिंह सचिव अनूप दीक्षित आलोक सिंह ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा,डीसी मनरेगा ,सुशील कुमार त्रिपाठी , खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज नन्दलाल ,मनरेगा सेल रचित कपूर ,सेक्रेटरी आलोक सिंह,ग्राम प्रधान राम सरन सरोज आदि सैकड़ो लोग गांव के स्त्री पुरुष बच्चे भीड़ में रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update