जौनपुर।प्रधानपुर के रामलीला में धनुष यज्ञ का हुआ मंचन 

जौनपुर।प्रधानपुर के रामलीला में धनुष यज्ञ का हुआ मंचन

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर । क्षेत्र के प्रधानपुर गांव के शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात में हुए रामलीला में धनुष यज्ञ का मंचन हुआ । जिसमें राजा जनक ने सीता जी के विवाह हेतु स्वयंबर का आयोजन किया था ।

जिसमें शर्त रखा गया था कि जो भी वीर शिवधनुष को तोड़ेगा । उसी से सीता जी का विवाह होगा । स्वयंबर में मौजूद सभी राजाओं ने आजमाया लेकिन शिव धनुष को तोड़ना तो दूर हिला भी नहीं सके ।

तब गुरु विस्वामित्र की आज्ञा से श्री राम ने शिव धनुष को तोड़कर सीता जी से विवाह कर लिए । धनुष टूटने की आवाज सुनकर परशुराम आ गये और क्रोधित होने लगे ।

जिसमें परशुराम और लक्ष्मण के बीच काफी संवाद हुआ । अन्त में परशुराम ने श्रीराम को पहचान लिया कि ये साक्षात अवतार है । तब श्रीराम की स्तुति कर तपस्या करने चले गये ।
रामलीला में समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी शान्ति पूर्ण रामलीला सम्पन्न कराने में लगे थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update