जौनपुर।प्रबंध समिति का विद्यालय में हुआ आवश्यक बैठक

जौनपुर।प्रबंध समिति का विद्यालय में हुआ आवश्यक बैठक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के संविलियन विद्यालय पुरेंव के प्रांगण में शनिवार को प्रबन्ध समिति की एक आवश्यक बैठक विजय बहादुर बेनवंशी की अध्यक्षता में बुलाई गयी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में धरासाई हुए गुम्बद युक्त भवन को नीलाम करना था । विद्यालय प्रबन्ध समिती द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दि० 12-02- 2023 को ध्वस्त विद्यालय भवन की निलामी की जायेगी ।
इच्छुक व्यक्ति निर्धारित समय 12-02-2023 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आकर अपना नाम विद्यालय प्रबन्ध समिति की सचिव पुष्पा वर्मा को दर्ज करा दे। निर्धारित समय के बाद कोई सुनवायी नही की जायेगी ।
उक्त मीलामी की प्रक्रिया ग्राम सभा में डुगडुगी व समाचार पत्र, न्यूज पेपर के माध्यम से सार्वजनिक सूचना दिए जाने का प्रस्ताव सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया और बैठक को अगली कार्यवाही तक के लिए स्थगित कर दिया गया ।