जौनपुर।प्रो. जनार्दन ‘मणि’ को साहित्य अकादमी पुरस्कार,गाव में खुशी की लहर

जौनपुर।प्रो. जनार्दन ‘मणि’ को साहित्य अकादमी पुरस्कार,गाव में खुशी की लहर
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
जौनपुर।मछली शहर के तहसील के शकरा गाव निवाशी व्याकरणाचार्य पंडित कामता प्रसाद पांडेय के पुत्र ।और
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गंगानाथ झा परिसर, प्रयागराज के साहित्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ‘मणि’ को उनकी काव्यकृति ‘दीपमाणिक्यम्’ पर वर्ष 2022 का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है।
प्रोफेसर मणि को राष्ट्रपति पुरस्कार, कालिदास पुरस्कार, पंडितराज जगन्नाथ पुरस्कार, विशिष्ट पुरस्कार, विशेष पुरस्कार, सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर, प्रभृत्ति 26 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। प्रोफेसर मणि ने हिंदी एवं संस्कृत में 17 पुस्तकों का लेखन किया है।
प्रोफेसर मणि ने 75 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलनों में शोधपत्रों का वाचन किया है। प्रोफेसर मणि को भारत सरकार द्वारा संस्कृत काव्य पाठ के लिए क्योटो विश्वविद्यालय , जापान भेजा गया था।
प्रोफेसर मणि जौनपुर जनपद के शकरा गांव के रहने वाले हैं। इनकी उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संपन्न हुई थी।
उनकी उपरोक्त रचना अपने पुत्र दीपक पांडेय की 4 साल पूर्व कैंसर से इलाज के दौरान मौत के बाद उनकी याद में उनके नाम पर लिखा है ।
उनकी इस उपलब्धि पर सुजागंज संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जनार्दन जी के वजह से आज पूरे जिले का गौरव बढ़ गया है ।गाव के साथ पूरे जिले का सम्मान आज पूरे देश बढ़ गया है ।