जौनपुर।बयालसी इंटर कालेज में संपंन्न हुआ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम

जौनपुर।बयालसी इंटर कालेज में संपंन्न हुआ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम
163 बच्चो का हुआ हीमोग्लोबिन जांच
पुरष्कृत किये गए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच में प्रतिभाग करने वाले बच्चें
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर (जौनपुर) स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के तहत बयालसी इंटर कालेज परिसर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बच्चो को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां भी दी गयी।
बुधवार के सुबह जलालपुर क्षेत्र के बयालसी इंटर कालेज में आरबीएसके टीम द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत कालेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह ने एनीमिया, स्वच्छता, पोषण मानसिक स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, के विषय और अधीक्षक डॉ आलोक सिंह ने कोविड ,डेंगू के संक्रमण से सम्बंधित जानकारी बच्चो को दिये।जिसमे तीन टोली बनाकर स्वच्छ व आदर्श गांव की विषय पर चार्ट पेपर पर रेखांकित करने के लिए प्रतिभाग करवाया गया।जिसमे प्रथम व द्वितीय व तृतीय टोली को कप देकर पुरष्कृत किया गया।एलटी श्रवण कुमार निर्मल ने 163 बच्चियों के हीमोग्लोबिन का जांच किया गया।
कार्यक्रम में आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ रंजना राय,डॉ हेमंत यादव,डॉ अजित यादव,डॉ नंदिनी ,दिनेश सिंह,रीमा देवी उपस्थित रहें।