जौनपुर।बीएसए ने त्रिलोचन में किया स्मार्ट क्लास का लोकार्पण
जौनपुर।बीएसए ने त्रिलोचन में किया स्मार्ट क्लास का लोकार्पण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन में स्थित बीआरसी कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के नेतृत्व में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा प्रतिभागियों को निपुण लक्ष्य का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपने अपने विद्यालय में बच्चों को अपने बीईओ डॉ रमाकांत सिंह से समन्वय स्थापित करते हुए निपुण लक्ष्य हासिल कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संदर्भ दाता डॉ गिरीश सिंह , रुद्र सेन सिंह ,राय साहब शर्मा, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार दुबे के कार्यों की प्रशंसा की गई।
इसके अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया ।तथा बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए हिंदी की किताबें पढ़ने और कविता सुनाने के लिए कहा । जिसे विद्यालय के कई बच्चों ने उत्साह पूर्वक किताबें भी पढ़ा और कविता भी सुनाया ।
बीएसए ने दीक्षा ऐप के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन जानकारियां प्रदान करने का सुझाव दिया और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षाओं का अवलोकन किया ।
और बच्चों से संवाद स्थापित किया गया । विद्यालय के भौतिक परिवेश का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।
तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक की बच्चियों के लिए हॉस्टल हेतु भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया ।
तत्पश्चात फोन से उप जिलाधिकारी केराकत से वार्ता कर भूमि की पैमाइश के लिए कहा जिससे हॉस्टल का निर्माण अविलंब कराया जा सके ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नन्हे यादव, आर.ई. एस. अभियंता मलिक आजाद, ठेकेदार रमेश सिंह, प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह,अनिल कुमार ,मोहम्मद इमरान, अनिल कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे ।