जौनपुर।ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई प्रशिक्षण का आयोजन

ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई प्रशिक्षण का आयोजन
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर —- ब्लॉक के सभागार में मंगलवार के दिन ब्लॉक स्तरीय क दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लॉक की सभी आगनबाड़ी कार्यकर्तियों जिनका सेंटर प्राथमिक स्कूल में चलता है तथा सभी 105 प्राइमरी स्कूलों से नोडल शिक्षक जिन्हें प्री प्राइमरी एलेन कार्यक्रम के लिए नामित किया गया है ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्कूल रेडीनेस ,बाल वाटिका विद्या प्रवेश, कक्षा एक से पूर्व 3 माह के चहक कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर रमाकांत सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ियों और हमारे नोडल शिक्षक सम्मिलित प्रयास करते हुए पूर्व प्राइमरी कक्षाओं का संचालन आगामी सत्र से प्रारंभ करें और एनसीईआरटी द्वारा विकसित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षण करके बुनियाद मजबूत करें।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से डा. गिरीश कुमार सिंह, संध्या मेहरा ,राजेश दुबे ,सौरभ कुमार सिंह, संध्या मेहरा, सोनिया मुखर्जी और नीतू विश्वकर्मा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।