जौनपुर।भारत बन्द का नहीं रहा असर, चप्पे चप्पे पर है पुलिस की नजर 

जौनपुर।भारत बन्द का नहीं रहा असर, चप्पे चप्पे पर है पुलिस की नजर

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर । क्षेत्र में सोमवार को अग्नि पथ योजना के विरोध में सरकार विरोधियों के द्वारा भारत बन्द के आह्वान पर भारत बन्द का कोई असर नहीं दिखा । सभी दुकानें खुली रही । सभी प्रकार के वाहन सुचारू रूप से चलते रहे ।

कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना व तोडफ़ोड़ आदि नहीं हो सके तथा किसी दुकानदारों को जबर्दस्ती बन्द कराने का कोई प्रयास न कर सके इसके लिए वाराणसी बार्डर से लेकर सभी चट्टी चौराहों पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है ।


थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी युवाओ से अपील किया है कि उपद्रवियों के साथ उपद्रव करने में आपलोग अपनी हिस्सेदारी न करें । अन्यथा आपका भविष्य खराब हो सकता है । आप किसी सरकारी नौकरी के काबिल नहीं रहेंगे ।

और आप लोगों से उपद्रव में हुए नुकसान की भरपाई कराई जा सकती है । इस लिए आपलोग अपने भविष्य का ध्यान दें और उपद्रव से दूर रहे ।

उन्होंने यह भी बताया कि चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है । कई मुख्य स्थलों पर निगरानी के लिए सीसी कैमरे लगाए है । जिससे पुलिस उपद्रवियों को आसानी से चिन्हित कर सके ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update