जौनपुर।मछलीशहर के भिदूना ग्राम सभा में अमरेंद्र सिंह अध्यापक ने वार्षिक श्राद्ध के शुभ अवसर पर सैकड़ों गरीबों अंगवस्त्र दान किया
मछलीशहर के भिदूना ग्राम सभा में अमरेंद्र सिंह अध्यापक ने वार्षिक श्राद्ध के शुभ अवसर पर सैकड़ों गरीबों अंगवस्त्र दान किया
मछली शहर ब्लॉक के भिदूना ग्राम सभा में अमरेंद्र सिंह पूर्व अध्यापक सर्वोदय इंटर कॉलेज ने अपने बड़े भाई अवध नारायण सिंह के वार्षिक श्राद्ध पर एक अप्रैल को अपने आवास पर भजन कीर्तन का आयोजन किया
गरीबों को सैकड़ों की संख्या में धोतिया और दान दक्षिणा दिया और अपने घर पर आगंतुकों को भोजन की समुचित व्यवस्था करा कर इस पुण्यतिथि में अपने भाई के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया क्षेत्र के बड़े-बड़े गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित हुए ।