जौनपुर।महिला लेखपाल के साथ अभद्रता के आरोप में दबंग सपा नेता/ग्राम प्रधान के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज,गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

जौनपुर।महिला लेखपाल के साथ अभद्रता के आरोप में दबंग सपा नेता/ग्राम प्रधान के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज,गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

पीएम जल मिशन योजना के तहत गांव में पानी टंकी बनाने हेतु जमीन देखने गई थी लेखपाल

पूर्व परिवहन मंत्री के करीबी ग्राम प्रधान का इलाके में है आतंक

खेतासराय। महिला लेखपाल शालिनी कटियार को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए डंडा लेकर दौड़ाने वाले दबंग सपा नेता ग्राम प्रधान के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपित ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिया है।

उधर लेखपाल संघ ने भी दबंग ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के लिए डीएम और एसपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई है।

शाहगंज तहसील की महिला लेखपाल शालिनी कटियार पीएम जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली ग्राम सभा में बनने वाली पानी टंकी के लिए भूमि का सीमांकन करने के लिए 16 नवम्बर को अपराह्न साढ़े 4 बजे गईं हुई थी।
इस दौरान गांव के दबंग ग्राम प्रधान रोशन लाल राजभर ने महिला लेखपाल को सरेआम भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उन्हें स्कूटी से ढकेल दिया।

महिला लेखपाल ने ग्राम प्रधान को समझाना चाहा तो ग्राम प्रधान डंडा लेकर उन्हें दौड़ा लिया और उनका बैग छीनते हुए नौली ग्राम सभा का खसरा व अन्य राजस्व रिकॉर्ड फाड़ दिया।
दबंग सपा नेता ने महिला कर्मचारी को धमकाते हुए कहा कि बिना मेरी अनुमति के तुम गांव में कैसे आ गई । दुबारा गांव में दिखाई दी तो जान से मरवा दिया जाएगा।

ग्राम प्रधान के इस दुस्साहस से आक्रोशित उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार, शाहगंज तहसील अध्यक्ष विकास सिंह, कस्बा कानूनगो संजय कुमार राय समेत आधा दर्जन लेखपाल ने मामले की शिकायत देर रात को डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसडीएम अंकित कुमार से की थी। जिसके बाद गुरुवार को खेतासराय पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान रोशन लाल राजभर पुत्र संतलाल राजभर निवासी ग्राम जहरुद्दीनपुर खिलाफ आईपीसी की धारा 352, 353, 504, 506, 427 तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम प्रधान रोशन लाल राजभर प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री राम अचल राजभर का बेहद करीबी है । बसपा सरकार में जिले में इसकी खासी तूती बोलती थी। सूबे में सत्ता शासन बदलने के बाद भी उस की दबंगई आज भी जारी है।

गिरफ्तारी के लिए डीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही डीएम मनीष कुमार वर्मा से मिलेगा ।
इस संबंध में संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शाहगंज तहसील अध्यक्ष विकास सिंह, कस्बा कानूनगो संजय राय, संजय कुमार व राजस्व कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल डीएम और एसपी अजय कुमार साहनी से मिलकर खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली ग्राम सभा के दबंग सपा नेता व ग्राम प्रधान रोशन लाल राजभर की गिरफ्तारी के लिए शीघ्र ही मिलेगा।

जिससे किसी भी महिला कर्मचारी के खिलाफ भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके ।

उधर इस पूरे मामले में आरोपित ग्राम प्रधान रोशन लाल राजभर ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। महिला लेखपाल मुझसे पैसे की मांग कर रही थी नहीं देने पर उन्होंने दूसरे स्थान पर प्रस्ताव बनाया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update